रांची के लाल खटंगा में 10 गांवों की लगभग 10 हजार की आबादी के लिए एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बनाया गया जिसकी इमारत बहुत अच्छी स्थिति में है. लेकिन, अस्पताल में डॉक्टर और मरीज दोनो ही गायब दिखते हैं. बताया गया है कि डॉक्टर हफ्तें मे केवल दो दिन आते हैं. आसपास के गांवों में बड़ी आबादी के बाद भी यहां एक महीने में केवल 300 से 350 मरीज ही आते हैं .