
झारखंड में JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन और दिवंगत राजनीतिज्ञ कार्तिक उरांव को पद्म सम्मान देने की मांग उठी है. यह मांग राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उठाई है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. बन्ना गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि दोनों को पद्म भूषण सम्मान मिलने से झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता को खुशी होगी. बन्ना ने दोनों की कुछ उपलब्धियों का भी जिक्र किया है.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिखा है कि शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा के साथ-साथ कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और लोगों के हक की आवाज को अपने लंबे संसदीय जीवन में सड़क से लेकर सदन तक उठाया. गुप्ता ने शिबू सोरेन को सच्चा आंदोलनकारी बताया. आगे लिखा गया कि सोरेन को संसदीय राजनीति का भी लंबा अनुभव रहा है. इसलिए उन्हें पद्म सम्मान देने पर विचार किया जाना चाहिए.

आगे राजनीतिज्ञ कार्तिक उरांव का जिक्र किया गया है. लिखा है कि कार्तिक उरांव ने भी स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर गरीबी, अशिक्षा और अंधविश्वास के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़ी थी. गुप्ता ने पीएम को भेजे गए पत्र में लिखा, 'आदिवासियों के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है और वो भी पद्म सम्मान के हकदार हैं.' कार्तिक उरांव का जन्म झारखंड के गुमला जिले में साल 1924 में हुआ था. 1981 को उनका निधन हुआ.