scorecardresearch
 

जानिए Kalpana Soren के बारे में जिनकी Rabri Devi की तरह ताजपोशी की तैयारी है... तब Lalu की जेल जाने की तैयारी थी, अब Hemant Soren की

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 'गायब' हैं. 24 घंटे से जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय उनकी तलाश कर रही है. सोमवार को ईडी की टीम हेमंत के घर पहुंची थी. लेकिन वे वहां नहीं मिले. उनके बारे में कोई जानकारी भी नहीं मिल रही है. हेमंत पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. हेमंत के सियासी भविष्य को लेकर कयासबाजी चल रही है.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड का नया सीएम बनाए जाने की तैयारी के दावे किए जा रहे हैं.
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड का नया सीएम बनाए जाने की तैयारी के दावे किए जा रहे हैं.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को दावा किया कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने की तैयारी चल रही है. हेमंत ने अपने सभी सहयोगी विधायकों को सामान और बैग के साथ रांची बुलाया है. हेमंत सड़क मार्ग के जरिए रांची पहुंचेंगे और कल्पना के नाम की घोषणा करेंगे. बीजेपी के इस दावे के बाद झारखंड की सियासत गरमा गई है. इन दावों ने 27 साल पुराने बिहार की राजनीतिक ताजपोशी को याद दिला दिया है. तब आरजेडी प्रमुख लालू यादव की गिरफ्तारी पर तलवार लटकी थी और उन्होंने सीएम की कुर्सी बचाने के लिए अपनी पत्नी राबड़ी देवी को नया सीएम बनाकर चौंका दिया था. 

बिहार के उस राजनीतिक किस्से को जानने से पहले यह बताना जरूरी हो जाता है कि झारखंड में हेमंत सोरेन किस मामले में फंसे हैं और उनकी गिरफ्तारी की चर्चा क्यों तेज है. दरअसल, झारखंड में कथित लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हेमंत सोरेन आरोपी हैं और प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ करना चाहता है. ईडी ने हाल ही में सोरेन को 10वां समन दिया था. हेमंत को 29 या 30 जनवरी को किसी भी दिन पेश होने के लिए कहा गया. सोमवार को ईडी की टीम सोरेन के दिल्ली और रांची स्थित आवास पर गई, लेकिन वो नहीं मिले. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए सोरेन लापता हो गए हैं. हेमंत की तरफ से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

राजनीतिक सुर्खियों में नहीं रहतीं कल्पना सोरेन

यही वजह है कि बीजेपी लगातार हेमंत सोरेन को घेर रही है और गिरफ्तारी की आशंका के चलते अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को राज्य की कमान सौंपने की तैयारी का दावा कर रही है. हालांकि, कल्पना सोरेन को झारखंड का नया सीएम बनाने के दावे काफी समय से किए जा रहे हैं. लेकिन हेमंत की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन की बहू कल्पना सोरेन राजनीतिक सुर्खियों से दूर रहती हैं. वे एक स्कूल का संचालन करती हैं और महिलाओं को सशक्त बनाने वाले कार्यक्रमों में नियमित रूप से शामिल होती हैं.

Hemant Soren Net Worth: पत्नी के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी, जानिए हेमंत सोरेन के पास कुल कितनी है संपत्ति

कौन हैं कल्पना सोरेन?

कल्पना सोरेन ओडिशा के मयूरभंज के एक व्यवसायी परिवार से हैं. उनकी मां एक गृहिणी हैं. 1976 में रांची में जन्मी कल्पना ने एक निजी स्कूल में पढ़ाई की और रांची के एक सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया. उन्होंने 7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन से शादी की और यह जोड़ा दो बच्चों के माता-पिता हैं.

हेमंत सोरेन की कुर्सी बचेगी या जाएगी? पत्नी कल्पना बन सकती हैं झारखंड की नई  CM, राज्यपाल पर टिकीं निगाहें - hemant Soren wife Kalpana Soren profile may  become jharkhand ...

'मौका मिला तो राज्य की कमान संभाल सकतीं कल्पना'

कल्पना सार्वजनिक मंचों पर कम ही नजर आती हैं. वे एक निजी स्कूल चलाती हैं और एक व्यवसायी महिला हैं. हालांकि, उन्हें महिलाओं को सशक्त बनाने वाले कार्यक्रमों और बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रमों में गहरी दिलचस्पी है. उन्हें अक्सर ऐसे समारोहों में देखा जाता रहा है. कई लोगों का मानना ​​है कि राजनीतिक परिवार में शादी होने के कारण अगर उन्हें नेतृत्व करने का मौका मिलता है तो वे झारखंड के राजनीतिक हालात को संभालने में सक्षम हो सकती हैं.

Advertisement

Jharkhand के सीएम Hemant soren 'लापता', तलाश रही ED की टीम, BMW कार जब्त, एयरपोर्ट पर अलर्ट

कब चर्चा में आईं थीं कल्पना?

एक व्यवसायी महिला के रूप में कल्पना तब सुर्खियों में आईं थीं, जब पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रघुबर दास ने आरोप लगाया था कि हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी के व्यवसाय के लिए एक प्लॉट आवंटित करने के लिए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है. हेमंत के पास उद्योग विभाग है और कल्पना को औद्योगिक उद्यम शुरू करने के लिए आदिवासियों के लिए बनाए गए प्लॉट पूल से 11 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी. इसका खुलासा रघुबर दास ने किया था. रांची के बरहे इंडस्ट्रियल पार्क में सोहराई प्राइवेट लिमिटेड को मीट प्रोसेसिंग यूनिट के लिए प्लॉट आवंटित किया गया था. सोहराई प्राइवेट लिमिटेड की मालिक कल्पना सोरेन हैं. रघुवर दास ने आरोप लगाया था कि प्लॉट आवंटन भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) का उल्लंघन है.

क्यों फंसे हेमंत सोरेन?

ईडी ने रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद फरोख्त का खुलासा किया था. केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था. उनके आवास और मोबाइल फोन से बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज बरामद हुए थे. इन दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है. ईडी ने प्रदीप बागची, विष्णु कुमार अग्रवाल, भानु प्रताप प्रसाद और अन्य के खिलाफ झारखंड पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज की कई एफआईआर के आधार पर धन शोधन अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज करके तीन भूमि घोटालों की जांच शुरू की थी. इस मामले में जांच आगे बढ़ने पर ईडी अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जांच में पता चला कि आरोपियों ने सरकारी अधिकारियों के साथ साठगांठ करके भूमाफियाओं के पक्ष में फर्जी तरीके से इन भूखंडों का हस्तांतरण किया था. गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों में प्रदीप बागची, अफसर अली, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान, भानु प्रताप प्रसाद, छवि रंजन, आईएएस (पूर्व डीसी रांची) दिलीप कुमार घोष, अमित कुमार अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल शामिल हैं. वहीं, भूमि घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी अब तक 236 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है.

Advertisement

क्या पहले से तैयार है प्लान?

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने साल के आखिरी दिन अचानक से निजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था. उधर, प्रवर्तन निदेशालय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार समन भेज रही है. ऐसे में यह सुगबुगाहट तेज हो गई कि अगर हेमंत के जेल जाने की नौबत आई तो उनकी जगह पत्नी कल्पना सोरेन राज्य की सत्ता संभाल सकती हैं और आगे का रास्ता बनाने के लिए सरफराज अहमद की सीट खाली कराई गई है. विपक्ष के नेता बाबू लाल मरांडी ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा, हेमंत सोरेन अपनी वंशवादी राजनीति को आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. मरांडी ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का उदाहरण दिया था. बीजेपी का कहना था कि कल्पना को चुनाव लड़वाने के लिए ही सरफराज की सुरक्षित सीट को खाली करवाया गया है. इन सभी अटकलों के बीच हेमंत सोरेन ने विधायकों की बैठक बुलाई थी और कहा था कि बीजेपी सिर्फ अफवाहें फैला रही है. हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है. बताते चलें कि हेमंत के भाई बसंत सोरेन दुमका सीट से विधायक हैं. हेमंत की भाभी सीता मुर्मू उर्फ सीता सोरेन जामा सीट से एमएलए हैं.

झारखंड: CM पद से इस्तीफा नहीं देंगे हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना को कमान सौंपने की अटकलों पर लगा विराम

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा था...

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने उस समय कहा था, झारखंड में भी बिहार के जंगल राज को दोहराने की कोशिश हो रही है. चारा घोटाले मामले में जेल जाने से पहले लालू यादव ने भी अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था. जेल आते-जाते उनकी पूरी उम्र निकल गई. अब आदिवासियों की जमीन-जायदाद लूटकर धन-दौलत जमा करने वाले हेमंत सोरेन के भी सारे पैतरे फेल हो चुके हैं, इसलिए वो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाकर जेल जाना चाहते हैं. सोरेन परिवार ने सत्ता का शीर्ष पद परिवार के लिए ही रखा है. उन्हें परिवार के बाहर किसी दूसरे पर भरोसा ही नहीं है.

जानिए बिहार में 27 साल पहले क्या हुआ था...

बात 1996 की है. लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे. उन पर चारा घोटाले का आरोप लगा. सीबीआई ने जांच आगे बढ़ाई और शिकंजा कसना शुरू कर दिया. राजनीतिक हालात कुछ ऐसे बने कि लालू को सरकार चलाना मुश्किल हो गया. यहां तक कि लालू के राजनीतिक करियर पर विराम लगने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. लालू पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई. इस बीच, 25 जुलाई 1997 को लालू ने अपने फैसले से सभी को चौंकाते हुए पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का नया मुख्यमंत्री बना दिया. राबड़ी भले सीएम बनीं, लेकिन सारे फैसले लालू यादव ही लिया करते थे. राबड़ी पहले कार्यकाल में दो साल 1997 से 1999 तक सीएम रहीं. उसके बाद वो 1999 से 2000 और साल 2000 से 2005 तक बिहार की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं.

Advertisement

LIVE: 31 जनवरी को पेश होंगे हेमंत सोरेन, ED को पत्र और ईमेल के जरिए दी जानकारी

हेमंत सोरेन पर लगातार हमलावर हैं निशिकांत दुबे

 

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement