scorecardresearch
 

29 दिसंबर को शपथ लेंगे हेमंत, कांग्रेस को मिलेगा स्पीकर-5 मंत्री पद!

हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को झारखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान जेएमएम के 6, कांग्रेस के 5 और आरजेडी के कोटे से एक मंत्री शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन के साथ 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं.

Advertisement
X
हेमंत सोरेन की फाइल फोटो (PTI)
हेमंत सोरेन की फाइल फोटो (PTI)

  • हेमंत के साथ 12 मंत्री शपथ लेंगे!
  • आरजेडी को भी मिलेगा 1 मंत्रीपद

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. गठबंधन ने 81 में से 47 सीटें जीती हैं. इस जीत के बाद अब गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार शाम को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.

हेमंत सोरेन अब 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान जेएमएम के 6, कांग्रेस के 5 और आरजेडी के कोटे से एक मंत्री शपथ लेंगे. यानी हेमंत सोरेन के साथ 12 मंत्री शपथ लेंगे. इसके अलावा कांग्रेस के खाते में स्पीकर पद जा सकता है.

इस चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पिछले विधानसभा चुनावों में जहां बीजेपी ने 37 सीटें जीती थीं, वहीं वह इस बार सिर्फ 25 सीटें मिल पाईं. बीजेपी की सहयोगी रही आजसू पिछली विधानसभा में सिर्फ आठ सीटें लड़कर पांच सीटों पर जीती थी, जबकि इस बार उसने 53 सीटें लड़कर महज दो सीटें जीत पाई.

Advertisement

बीजेपी को वोट का घाटा

बीजेपी की हार के पीछे सुदेश महतो की पार्टी आजसू के साथ गठबंधन न होना भी बताया जा रहा है. महतो जाति ओबीसी कुर्मी जाति की उपजाति है. बिहार और झारखंड में महतो की काफी अच्छी खासी आबादी है. आजसू के साथ गठबंधन न होना, बीजेपी के लिए महतो वोटबैंक में घाटा साबित हुआ है.

बिहार में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन में हैं लेकिन झारखंड में दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा जिसका घाटा दोनों को उठाना पड़ा. इससे बीजेपी के ओबीसी वोट बैंक को नुकसान बताया जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कुर्मी जाति से हैं. जेडीयू झारखंड में खाता खोलने में भी विफल रही.

Advertisement
Advertisement