मामला झारखंड के गिरिडीह जिले का है, जहां बिरनी ब्लॉक के कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सेख मोहम्मद तजाउद्दीन इलाज के एवज में शराब की बोतल लेते दिख रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि डॉक्टर अपने आवास पर किस तरह से रहते हैं. उन्होंने सिर्फ लुंगी पहन रखी है. वह इलाज के लिए एक पूरी बोतल की मांग करते दिख रहे हैं.
पहले भी विवादों में रहे डॉक्टर
डॉक्टर पहले भी विवादों में रहे हैं. स्थानीय विधायक विनोद सिंह पहले ही उनके बारे में शिकायत कर चुके हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन गिरिडीह पहले भी रिपोर्ट कर चुके हैं.

उनकी इस हरकत से न सिर्फ डॉक्टरी पेशा को नीचा दिखाया बल्कि प्रशासन को भी विवादों में डाल दिया. इलाज के लिए शराब की मांग ने स्वास्थ्य विभाग की छवि पर काला दाग लगा दिया है. स्थानीय विधायक ने इस मामले को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के संज्ञान में लाया.
स्वास्थ्य मंत्री ने बन्ना गुप्ता तुरंत गिरिडीह के उपायुक्त को निर्देश दिया कि वह दोषी चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
इसे भी पढ़ें --- दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- क्रेडिट कोई भी ले ले
गोंगरा गांव के टीको रविदास अपने बेटे मुकेश के पैर में घाव का इलाज कराने के लिए चिकित्सा अधिकारी के आवास पर लेकर गए, लेकिन डॉक्चर सेख ने इलाज के लिए एक बोतल शराब लाने की शर्त रख दी.
इसे भी पढ़ें --- घर बैठे देख सकेंगे राम मंदिर का भूमिपूजन, ट्रस्ट ने किए टेलीकास्ट के इंतजाम
मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे आड़े हाथों ले लिया. इस मसले पर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है.
(इनपुट- सूरज कुमार)