सुरक्षा कारणों से बुधवार को विदेशी मीडियाकर्मियों के एक चार सदस्यीय दल को झारखंड के लातेहार जिले से वापस रांची भेज दिया गया.
इन लोगों ने प्रशासन को इसकी पूर्व सूचना नहीं दी थी. लातेहार जिला के पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार के अनुसार ये लोग कुछ आंतरिक इलाकों में जाना चाहते थे लेकिन इसके लिए उन्होंने पहले से सूचना नहीं दी थी. उन्होंने बताया कि इन लोगों को सुरक्षा कारणों से अंदर के इलाकों में जाने की मंजूरी नहीं दी गई।