scorecardresearch
 

धनबाद में दो मोहल्ले के बीच फायरिंग और बमबाजी से दहशत का माहौल, कई लोग घायल

धनबाद जिले में दो मोहल्ले के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश ने रविवार को खौफनाक रूप ले लिया. जहां एक मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने दूसरे मोहल्ले के लोगों के ऊपर हमला कर दिया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया.

Advertisement
X
धनबाद में दो मोहल्ले के बीच फायरिंग और बमबाजी. (Photo: Screengrab)
धनबाद में दो मोहल्ले के बीच फायरिंग और बमबाजी. (Photo: Screengrab)

झारखंड के धनबाद में करकेंद खटाल पट्टी और पासी धौड़ा मोहल्ले के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश ने रविवार को खौफ़नाक रूप ले लिया. बताया जाता है कि करीब 50 की संख्या में हथियारबंद युवक पासी धौड़ा पर हमला कर दिया. इस दौरान बम, गोली और पत्थरबाजी की गई. जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा. घंटों तक स्थिति ऐसी रही, जैसे पूरा मोहल्ला रणक्षेत्र में बदल गया हो.

आलम यह था कि हमलावरों ने सामने जो भी मिला, उसके साथ मारपीट की. साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ की और घरों पर भी पत्थरबाजी की. इसके अलावा कई राउंड फायरिंग भी की गई.  इस पत्थरबाजी, गोलीबारी और मारपीट की घटना में करीब दर्जनों लोग घायल हो गए. हालांकि, सूचना लगते ही कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई. जिसके बाद सभी हमलावर फरार हो गए. 

यह भी पढ़ें: धनबाद: सेल्फी के चक्कर में वाटर फॉल में बहा परिवार, लोगों ने मानव चेन बनाकर बचाई जान, VIDEO

कैंप कर पुलिस सुलझा रही मामला

जानकारी के अनुसार करीब 15 घंटे पहले पासी धौड़ा के युवकों ने करकेंद खटाल में पथराव किया था.  इसी का बदला लेने के लिए हमला किया गया. हमलावरों ने गुड्डू पासी, बबुआ राम, मिथलेश पासी के घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और ओम प्रकाश चौहान के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए.

Advertisement

हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस दोनों मोहल्लों के बीच कैंप लगाकर स्थिति को नियंत्रित कर रही है. लेकिन पुलिस को यहां भी समस्याओं का सामना करना पड़ा. क्योंकि कैंप के दौरान कुछ महिलाएं पुलिस से भी भिड़ गईं. जिससे उनकी घंटों तक पुलिस से नोंकझोंक और बहस हुई. फिलहाल पासी धौड़ा निवासी सुनीता देवी की शिकायत पर पुलिस ने करकेंद खटाल के 14 लोगों को नामजद किया है व 35 अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में ठगी की रकम निकालने एटीएम पहुंचे साइबर फ्रॉड, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा

वकार हुसैन-थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और जो भी लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस द्वारा लगातार कैंप किया जा रहा है. हालांकि, घटना के बाद से ही आरोपी घर छोड़कर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement