scorecardresearch
 

सोरेन बोले- कोटा से यूपी सरकार जिन बच्चों को वापस लाई, उनमें एक कोरोना पॉजिटिव

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. मुख्यमंत्री सोरेन ने प्रधानमंत्री से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपने बच्चों को बस भेजकर कोटो से बुलाने से झारखंड के बच्चे भी हतोत्साहित हो गए हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रधानमंत्री से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला (फाइल फोटोः PTI)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रधानमंत्री से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला (फाइल फोटोः PTI)

  • सोरेन बोले- हमें नहीं मिल रहा आदेश
  • एक देश में दो तरह का नियम क्यों
राजस्थान के कोटा शहर में फंसे अपने राज्य के छात्रों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बसें भेजकर वापस बुला लिया. अब इस मुद्दे को लेकर देश के तमाम राज्यों में सियासत हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लॉकडाउन का माखौल उड़ाना बता दिया, तो वहीं विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार पर हमलावर है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इन सबके बीच अब कोटा में फंसे अपने छात्रों को लेकर झारखंड सरकार भी सक्रिय हो गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. मुख्यमंत्री सोरेन ने प्रधानमंत्री से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपने बच्चों को बस भेजकर बुलवा लिए जाने से झारखंड के बच्चे भी हतोत्साहित हो गए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रदेश के बच्चे भी घर जाना चाहते हैं, लेकिन हमें उन्हें वापस लाने के लिए केंद्र सरकार से आदेश नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री सोरेन ने सवाल किया कि एक ही देश में दो तरह के नियम कैसे लागू हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोटा से जिन बच्चों को वापस उत्तर प्रदेश लाया गया है, उनमें से एक बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

बताया जाता है कि प्रधानमंत्री की ओर से मुख्यमंत्री को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है. यूपी सरकार ने पिछले दिनों 250 से अधिक बसें भेजकर राजस्थान के कोटा में फंसे अपने राज्य के बच्चों को वापस बुलवा लिया था. इसके बाद राजस्थान सरकार ने कहा था कि अन्य राज्यों की सरकारें भी यदि चाहें, तो वे अपने राज्य के बच्चों को वापस ले जा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement