पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुए अटैक में जुड़वां बच्चों की जान चली गई. यह परिवार बच्चों की पढ़ाई के लिए किराए के मकान में रहता था और मूल रूप से कुलानी चक्रों गांव का था. परिवरा के किसी परिचित ने कहा कि जो मर गया वो वापस तो नहीं आ सकता लेकिन अगर सरकार की तरफ से एक पैकेज होगा, कम से कम वो लोग अपना घर तो मेंटेन कर पाएंगे.