पहलगाम आतंकी हमले के दसवें दिन एनआईए की जांच जारी है. टीम ने वेस्टर्न घाटी में 3D मैपिंग की है जिससे आतंकियों के भागने के रूट को समझने का प्रयास किया जा रहा है. एनआईए करीब 100 लोगों से पूछताछ कर चुकी है और 15 लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है, शक है कि ओवर ग्राउंड वर्कर ने आतंकियों को रूट मैप दिया.