जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दो से तीन आतंकी यहां पर छुपे हो सकते हैं. यह पिछले 48 घंटों में दूसरी ऐसी मुठभेड़ है, जो कश्मीर में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद हुई है और इसे पहलागाम हमले के बाद तेज हुए आतंक विरोधी अभियानों का हिस्सा माना जा रहा है.