नए साल के मौके पर कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी ने पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की है. डल झील से मिली जानकारी के अनुसार गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग में भारी बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रात के तापमान में तेज गिरावट के कारण घाटी में डीप फ्रीज हो सकता है. इस कड़क ठंड का प्रभाव पूरे उत्तर भारत में दिखेगा, जहां घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित हो सकती हैं.