पहलगाम आतंकी हमले को लगभग एक महीना हो गया है. आज तक की टीम चंदनवाड़ी रोड पर बेताब वैली पहुंची. जहां सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान चल रहा है और आगे का क्षेत्र "आउट ऑफ बाउंड्स" घोषित है. आडू वैली में भी इसी तरह इलाके को सील कर दिया गया है, और सेना, पुलिस व सीआरपीएफ पूरे जंगली इलाके का एरिया डोमिनेशन और सैनिटाइजेशन कर रही हैं.