scorecardresearch
 

'अधिकारी उसके तलवे चाट रहे थे...', 'कॉनमैन' किरण मामले में भड़के उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए 'कॉनमैन' किरणभाई पटेल के मामले में केंद्र शासित प्रदेश के साथ ही दिल्ली और गुजरात में हड़कंप मचा हुआ है. नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता के बाद अब उमर अब्दुल्ला ने भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर हमला बोला है.

Advertisement
X
किरणभाई पटेल और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो).
किरणभाई पटेल और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो).

जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए 'कॉनमैन' किरणभाई पटेल के मामले में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमला बोला है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कुलगाम में अधिकारी फर्जी पीएमओ ठग के तलवे चाट रहे थे. उससे कह रहे थे कि पीएमओ ऑफिस हमारी सिफारिश कर दो. इससे पहले उनके पिता एवं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एलजी प्रशासन पर निशाना साधा था.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि यह बहुत गंभीर मामला है. जम्मू-कश्मीर एक संवेदनशील क्षेत्र है. ऐसी चूक कैसे हो सकती है? एलजी प्रशासन के लिए यह बहुत शर्मिंदगी की बात है. उन्हें किरण पटेल को सुविधाएं देने से पहले पूरी जांच करनी चाहिए थी.

2 मार्च को सीआईडी विंग ने पुलिस को दिया था इनपुट

गौरतलब है कि 2 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस की सीआईडी विंग ने एक संदिग्ध के बारे में पुलिस को सूचना दी थी. इस पर एसएसपी श्रीनगर ने उसे पकड़ने के लिए एसपी पूर्वी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. अगले दिन यानी कि तीन मार्च को पुलिस ने किरणभाई पटेल को पकड़ा था. पूछताछ के दौरान पुलिस को उसकी गतिविधियां और बातें संदिग्ध लगीं. इस पर उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

शीर्ष अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है किरण

Advertisement

पुलिस का आरोप है कि किरणभाई पटेल ने खुद को पीएमओ में एडिशनल डायरेक्टर बताया. इतना ही नहीं केंद्र शासित प्रदेश में शीर्ष अधिकारियों के साथ वो कई बैठकें कर चुका है. बीते साल अक्टूबर महीने से वो कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था. गिरफ्तार होने से पहले वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक पहुंचा था.

'...इसके अलावा उनका कोई मकसद नहीं था'

पति की गिरफ्तारी पर किरण की पत्नी मालिनी पटेल का कहना, "मेरे पति इंजीनियर और मैं डॉक्टर हूं. वो कुछ गलत नहीं कर सकते. मेरे पति वहां विकास कार्य के लिए गए थे. इसके अलावा उनका कोई मकसद नहीं था. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. वहां हमारे वकील हैं, जो कि मामले को देख रहे हैं. मुझे भरोसा है कि वो कभी किसी के साथ गलत नहीं करेंगे".

'किरणभाई पटेल के साथ एक और शख्स था'

इस मामले में किरण के वकील रेहान गोहर का कहना है कि उनके मुवक्किल ने बताया है कि उनके साथ एक और शख्स था. पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए और उक्त शख्स को पुलिस ने छोड़ दिया. किरण के परिवार ने बताया है कि इससे पहले एक बार जब वो (किरण) कश्मीर गए थे, तब सरकार की ओर से प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन हुआ था. इसमें राजनीतिक साजिश दिख रही है. वहीं, किरण के बयान के अनुसार, उस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. मामले की जांच चल रही है.

Advertisement

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और एटीएस ने जांच शुरू की

मामले की गंभीरता को देखते हुए और सूचना मिलने पर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और गुजरात एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस किरण का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और गुजरात में उसके कनेक्शन के बारे में पता लगा रही है.

'हो सकता है वो दुश्मन देश के लिए काम कर रहा हो'

उधर, इस मामले में जम्मू-कश्मीर में घमासान मचा हुआ है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के साथ ही डिप्टी सीएम एवं बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने मामले में स्थानीय प्रशासन पर निशाना साधा है. कहा कि यह प्रशासन की ओर से की गई बड़ी चूक है. हो सकता है कि वह (किरण) दुश्मन देश के लिए काम कर रहा हो.

उन्होंने किरण पटेल को सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गुप्ता ने मामले की उच्च स्तरीय जांच वाली फारूक अब्दुल्ला की मांग का समर्थन भी किया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement