देश के मैदानी इलाके हीटवेव से बेहाल हैं तो वहीं, पहाड़ी राज्यों में गर्मी का प्रकोप कम नहीं है. जम्मू-कश्मीर का जम्मू क्षेत्र लू की चपेट में है. जम्मू शहर में दिन का पारा 43 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं, जम्मू के सांबा में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. जबकि कठुआ में आज, 29 मई को दिन का पारा 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बस आ गया मॉनसून! कल केरल में होगी एंट्री, जानें आपके शहर में कब देगा दस्तक
भीषण गर्मी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में 1 जून से 16 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) की घोषणा की है. वहीं, हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क किया गया है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इसके अलावा जम्मू जिला प्रशासन ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच सामान ढोने के लिए जानवरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
किसानों के लिए खुशखबरी! इस साल सामान्य से ज्यादा होगी मॉनसून की बारिश, IMD ने दी जानकारी
श्रीनगर का मौसम
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में खूब गर्मी पड़ रही है. श्रीनगर का अधिकतम तापमान इन दिनों 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 31 मई को श्रीनगर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते श्रीनगर का अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 
जम्मू शहर में इन दिनों अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है. दोपहर में गर्मी इतनी तेज है कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी बेहद मुश्किल हो गया है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई हेल्थ एडवाइजरी को फॉलो करने की अपील की है. आईएमडी के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह जम्मू का अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.