scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: बौखलाए आतंकी बोले- डांसिंग वीडियो अपलोड ना करें लड़कियां, वरना पैर तोड़ देंगे

आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर से ये पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में हिज्बुल मुजाहिदीन ने लड़कियों को धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो को अपलोड करने से मना किया है. वरना अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है.

Advertisement
X
किश्तवाड़ में लगाए गए हिदायत भरे पोस्टर
किश्तवाड़ में लगाए गए हिदायत भरे पोस्टर

  • सोशल मीडिया पर डांसिंग वीडियो अपलोड नहीं करने को कहा
  • पोस्टर में कहा गया- ऐसा करना बंद करें वरना पैर तोड़ देंगे

जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने लड़कियों को लेकर अब नया फरमान जारी किया है, जिसमें उन्हें हिदायत दी गई है कि वह सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो अपलोड ना करें. अगर वे ऐसा करती हैं तो उनके पैर तोड़ दिए जाएंगे.

आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर से ये पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में हिज्बुल ने लड़कियों को धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो को अपलोड करने से तत्काल प्रभाव से मना किया है.

हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर से घरों के बाहर चिपकाए गए पोस्टर में कहा गया है, उन लड़कियों के लिए चेतावनी जो सोशल मीडिया पर अपने डासिंग वीडियो अपलोड़ करती हैं, वे ऐसा करना बंद कर दें अन्यथा पैर तुड़वाने के लिए तैयार रहें.

Advertisement

2_072820053723.jpgआतंकी संगठन की ओर से जारी एक और पोस्टर

इस बीच जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में एक और नया पोस्टर सामने आया है जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर से लोगों को सुरक्षा बलों से दूर रहने को कहा गया है.

कश्मीर क्षेत्र में आतंकियों का सफाया

ऐसे फरमान आतंकियों की बौखलाहट दर्शाते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों का सफाया करते जा रहे हैं. सुरक्षा बल अब एक महीने के अंदर ही आतंकी को ढेर कर देते हैं.

उत्तरी कमांड के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने बताया कि आतंकी संगठन में शामिल होने वाले आतंकियों को सुरक्षा बल महज 30 दिन में ही मार गिराते हैं.

इसे भी पढ़ें --- कश्मीर घाटी में अब आतंकियों की जिंदगी सिर्फ एक महीने, कर दिए जाते हैं ढेर

लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हम काफी सतर्कता बरतते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आम नागरिक को किसी तरह का नुकसान न होने पाए. उन्होंने कहा कि इस कारण कई बार आम लोगों को ढाल बनाकर आतंकी बचकर भागने में भी कामयाब हो जाते हैं, लेकिन आम नागरिकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें --- चीन सीमा पर सड़क निर्माण में तेजी लाएगा भारत, भेजेगा 1500 मजदूर

Advertisement

आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की ओर से लगातार जारी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है इसलिए वह सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल जोशी के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल सीजफायर उल्लंघन में 39 फीसदी इजाफा हुआ है.

Advertisement
Advertisement