जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों ने लड़कियों को लेकर अब नया फरमान जारी किया है, जिसमें उन्हें हिदायत दी गई है कि वह सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो अपलोड ना करें. अगर वे ऐसा करती हैं तो उनके पैर तोड़ दिए जाएंगे.
आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर से ये पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में हिज्बुल ने लड़कियों को धमकी देते हुए सोशल मीडिया पर अपने डांसिंग वीडियो को अपलोड करने से तत्काल प्रभाव से मना किया है.
हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर से घरों के बाहर चिपकाए गए पोस्टर में कहा गया है, उन लड़कियों के लिए चेतावनी जो सोशल मीडिया पर अपने डासिंग वीडियो अपलोड़ करती हैं, वे ऐसा करना बंद कर दें अन्यथा पैर तुड़वाने के लिए तैयार रहें.
आतंकी संगठन की ओर से जारी एक और पोस्टर
इस बीच जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में एक और नया पोस्टर सामने आया है जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन की ओर से लोगों को सुरक्षा बलों से दूर रहने को कहा गया है.
कश्मीर क्षेत्र में आतंकियों का सफाया
ऐसे फरमान आतंकियों की बौखलाहट दर्शाते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों का सफाया करते जा रहे हैं. सुरक्षा बल अब एक महीने के अंदर ही आतंकी को ढेर कर देते हैं.
उत्तरी कमांड के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने बताया कि आतंकी संगठन में शामिल होने वाले आतंकियों को सुरक्षा बल महज 30 दिन में ही मार गिराते हैं.
इसे भी पढ़ें --- कश्मीर घाटी में अब आतंकियों की जिंदगी सिर्फ एक महीने, कर दिए जाते हैं ढेर
लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हम काफी सतर्कता बरतते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आम नागरिक को किसी तरह का नुकसान न होने पाए. उन्होंने कहा कि इस कारण कई बार आम लोगों को ढाल बनाकर आतंकी बचकर भागने में भी कामयाब हो जाते हैं, लेकिन आम नागरिकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें --- चीन सीमा पर सड़क निर्माण में तेजी लाएगा भारत, भेजेगा 1500 मजदूर
आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की ओर से लगातार जारी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है इसलिए वह सीजफायर का लगातार उल्लंघन कर रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल जोशी के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल सीजफायर उल्लंघन में 39 फीसदी इजाफा हुआ है.