scorecardresearch
 

J-K: जवाहर टनल के पास हथियारों के जखीरे के साथ पकड़े गए दो संदिग्ध

कुलगाम के जवाहर टनल के पास से सुरक्षाबलों ने एक ट्रक से दो संदिग्धों को पकड़ा गया और उनके पास से हथियारों के जखीरे को बरामद किया है.

Advertisement
X
बरामद किए गए हथियार
बरामद किए गए हथियार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कुलगाम के जवाहर टनल के पास से सुरक्षाबलों ने एक ट्रक से दो संदिग्धों को पकड़ा गया और उनके पास से हथियारों के जखीरे को बरामद किया है. यह ट्रक जम्मू के अखनूर से आ रही है. मुखबिर की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने हथियारों के जखीरे को बरामद किया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि बीती रात जवाहर टनल के पास एक संयुक्त मोबाइल वाहन चेक पोस्ट पर ट्रक को रोका गया. इस ट्रक की चेकिंग के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया गया, जिसमें एक एके -47 राइफल, एक एम 4 यूएस कार्बाइन, 6 चीनी पिस्तौल और मैगजीन मिले हैं. दो ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले यानी मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकी हमला हुआ था. आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया था. हालांकि, कोई जानमाल नुकसान नहीं हुआ था. आतंकी, सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं और उन्हें लगातार निशाना बना रहे हैं. 

बीते कई दिनों में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को मार गिराया है. इससे पहले सोमवार को बडगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था. सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement