scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश, युवक गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. सुरनकोट के सलीयन गांव निवासी एजाज अहमद को सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर ये कार्रवाई की है. लोगों को सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को एक युवक को सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के Preventive Detention Law के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अजात अहमद के रूप में हुई है, जो पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र के सलीयन गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने से रोकने के लिए की गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सामाजिक समरसता, सार्वजनिक व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाया गया है. पुलिस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखी जा रही है और कोई भी व्यक्ति जो इनके माध्यम से समाज में तनाव फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी दुरुपयोग की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन को दें.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन किया है और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के प्रति सतर्क रहने का संकल्प लिया है. पुलिस ने साफ किया है कि भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement