scorecardresearch
 

J&K पुलिस को बड़ी कामयाबी, अफीम के भूसे से भरा ट्रक किया जब्त

जम्मू और कश्मीर में ड्रग्स के बढ़ते खतरे की जांच करने के लिए विशेष इकाई ANTF ने भारी मात्रा में अफीम के भूसे की लाखों रुपये की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. एक खास सूचना पर पुलिस स्टेशन ANTF जम्मू में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और एएनटीएफ टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई.

Advertisement
X
ANTF ने दो ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार
ANTF ने दो ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

जम्मू और कश्मीर पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) ने गुरुवार को एक और सफलता हासिल की. ड्रग्स के बढ़ते खतरे की जांच करने के लिए विशेष इकाई ANTF ने भारी मात्रा में अफीम का भूसा की लाखों रुपये की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. 

बता दें कि एएनटीएफ जम्मू को विशेष सूचना मिली थी कि एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर है, JK13E-6122. वो कश्मीर घाटी से आया था और फिलहाल नेहरू बाजार के पीछे खड़ा कर दिया गया था, जिसमें ड्राइवर आरिफ अहमद द्वारा बड़ी मात्रा में अफीम का भूसा छुपाया गया है.

ANTF की टीम को मिली जानकारी 

इस सूचना पर पुलिस स्टेशन ANTF जम्मू में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और एएनटीएफ टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई. टीम ने पुराने आरटीओ ऑफिस जम्मू के पास नेहरू बाजार के पीछे खड़े ट्रक को देखा. तलाशी के दौरान एएनटीएफ की टीम द्वारा 885.55 किलोग्राम अफीम का भूसा बरामद किया गया जिसे उक्त ट्रक में छुपा कर रखा गया था. 

तुरंत लिया एक्शन

तत्काल ट्रक चालक सहित सहचालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगे की कड़ियों की जांच कर रही है और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है. एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने आम जनता से ऐसे ड्रग डीलरों के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है ताकि उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके और इस खतरे को हमारे समाज से उखाड़ा जा सके.

Advertisement
Advertisement