हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, क्लाउड बर्स्ट और फ्लैश फ्लड के कारण भूस्खलन हो रहा है. इस भूस्खलन से कुल्लू-मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है. कल रात से ही हाईवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से रुका हुआ है. पंडोह से कुल्लू की ओर आते समय ओट नामक स्थान पर बड़े-बड़े पत्थर ऊपर से गिर रहे हैं. इन पत्थरों को मशीनों, जेसीबी और क्रेनों की मदद से हटाया जा रहा है.