scorecardresearch
 

गलत लोगों के साथ था बेटे का उठना-बैठना, मां ने मना किया तो मौत के घाट उतारा

हरियाणा के सोनीपत के गांव खेड़ी मनजात में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि बेटा गलत रास्ते पर चल रहा था और मां-बाप उसे रोकते थे. यही रोकना-टोकना मां पर भारी पड़ गया. बेटे ने तेजधार हथियार से हमला कर मां की हत्या कर दी. फिलहाल कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सोनीपत में रविवार को रिश्ते के कत्ल की एक संगीन वारदात सामने आई. जब एक निर्दयी बेटे ने अपनी ही मां का खून कर दिया. वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि मां उसे गलत रास्ते पर जाने से रोकती थी. यह घटना सोनीपत के गांव खेड़ी मनजात की है. बताया जा रहा है कि गांव का ही रहने वाला नवीन अपने माता-पिता की बात नही मानता था और गलत रास्ते पर जा रहा था. 

मिली जानकारी के अनुसार मां-बाप नवीन को बार-बार अपराध की दुनिया में जाने से रोकते थे. यह बात उसे बहुत बुरी लगती थी. वह मां-बाप की बात को दरकिनार कर देता था.  इसी बात को लेकर रविवार को नवीन की मां निर्मला और नवीन के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद नवीन ने तेजधार हथियार से अपनी मां निर्मला पर हमला कर दिया. 

मां की हत्या के बाद बेटा फरार
इस हमले के बाद निर्मला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नवीन के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसे लेकर परिवार पहले ही परेशान था और वह किसी और बड़े अपराध न कर दे इसी को लेकर परिवार उसे रोकना -टोकता था. फिलहाल आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है. कुंडली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement