हरियाणा के करनाल (karnal) में शनिवार को किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस बीच करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा (SDM Ayush Sinha) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पुलिस को किसानों का सिर फोड़ देने की बात कही थी. इस पर रविवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कार्रवाई का वादा किया है.
इस पूरे विवाद पर एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'एक आईएएस अधिकारी की ओर से किसानों के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना निंदनीय है. निश्चित रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.'
चौटाला ने आगे कहा, 'उन्होंने (एसडीएम आयुष सिन्हा) सफाई देते हुए कहा है कि वो दो दिन से सोए नहीं थे. शायद उन्हें ये नहीं पता है कि किसान साल के 200 दिन सोते नहीं हैं.'
ये भी पढ़ें-- सिर फोड़ देना....जानें कौन हैं करनाल SDM आयुष सिन्हा, दिया था किसानों पर लाठीचार्ज का ऑर्डर
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को करनाल में किसानों का विरोध प्रदर्शन था. किसान बीजेपी की मीटिंग का विरोध कर रहे थे. इस दौरान करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिस के जवानों को सुरक्षा को लेकर समझाइश दे रहे थे. वो पुलिस से कह रहे थे कि अगर कोई भी सुरक्षा को तोड़ता है तो उसका सिर फोड़ देना. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद से उनकी बर्खास्तगी की मांग हो रही है.