हरियाणा के केएमपी एक्सप्रेस वे (वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे) पर एक अर्टिगा कार कैंटर से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के सीकर का रहने वाला परिवार अपने एक सदस्य के अंतिम संस्कार के बाद गढ़ गंगा से लौट रहा था. तभी उनकी अर्टिगा कार एक कैंटर से टकरा गई. यह हादसा सोमवार दोपहर करीब 2 बजे केएमपी एक्सप्रेसवे पर फरुखनगर निकास टोल के पास हुआ. जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें- नागपुर-मुंबई समृद्धि हाइवे पर भीषण हादसा... दो कारें टकराईं, 7 लोगों की मौके पर ही मौत
'राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे मृतक परिवार'
मृतकों की पहचान राजस्थान के सीकर जिले के नीमका थाना हसामपुर निवासी बृजेश कौशिक (52), उनकी पत्नी सुनीता (48), उनकी मां कमला देवी (74) और उनके भाई की पत्नी किरण कौशिक (46) के रूप में हुई है. घायलों की पहचान मृतक बृजेश कौशिक के भाई राकेश कौशिक के बेटे हिमांशु (24) और आकांशु (20) के रूप में हुई है.
मामले में SHO ने कही ये बात
फर्रुखनगर पुलिस थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह ने कहा, हमने कैंटर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जो घटना के बाद भागने में सफल रहा. मगर, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.