scorecardresearch
 

गर्दन काटने के वीडियो पर CM खट्टर की सफाई, कहा- चांदी के मुकुट पर आया गुस्सा

खट्टर ने बुधवार को जन आशीर्वाद रैली की और इसी रैली में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कार्यकर्ता को धमकी दे डाली. सीएम ने कहा कि जिस कार्यकर्ता पर वो गुस्से में आए थे वो कोई अनजान कार्यकर्ता नहीं है बल्कि उनका काफी नजदीकी है और उनको कई सालों से जानता है.

Advertisement
X
मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो- IANS)
मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो- IANS)

  • गर्दन काटने की बात पर मुख्यमंत्री खट्टर ने दी सफाई
  • कहा- चांदी का मुकुट पहनाने पर आया गुस्सा

अपने करीबी को गर्दन काटने की धमकी देने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि चांदी या सोने का मुकुट पहनने को लेकर पहले भी कार्यकर्ताओं को मना किया जा चुका है. इसके बावजूद मुझे चांदी का मुकुट पहनाने की कोशिश की गई. इस पर गुस्सा आ गया और मुंह से वो बात गलती से निकल गई.

खट्टर ने कहा, '5 साल पहले जब हमारी सरकार बनी थी तो सख्ती के साथ कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह निर्देश दिए गए थे कि किसी भी कार्यक्रम के दौरान सीएम या अन्य किसी मंत्री को न तो किसी भी तरह का सोने या चांदी का मुकुट पहनाया जाएगा और ना ही कोई अन्य उपहार दिया जाएगा. ऐसे में अगर कोई बीजेपी का कार्यकर्ता सार्वजनिक मंच से सिर पर चांदी का मुकुट रखने की कोशिश करेगा तो गुस्सा आना स्वाभाविक ही है.'

Advertisement

खट्टर ने बुधवार को जन आशीर्वाद रैली की और अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कार्यकर्ता को धमकी दे डाली. सीएम ने कहा कि जिस कार्यकर्ता पर वह गुस्से में आए थे वह कोई अनजान कार्यकर्ता नहीं है बल्कि उनका काफी नजदीकी है और उनको कई वर्षों से जानता है. ऐसे में उन्हें गुस्सा इस बात पर आया कि इतने साल तक पार्टी से जुड़े रहने वाला कार्यकर्ता किस तरह से पार्टी के सबसे बड़े नियम का उल्लंघन कर रहा है, इसके बाद गुस्से में उनके मुंह से निकल गया.

साथ ही सीएम खट्टर ने कांग्रेस पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरह से उनके वीडियो को ट्वीट करके अलग तरह की बातें बताने की कोशिश कर रहे हैं, वह दरअसल अपने लिए ही फंदा बना रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान जनता को इसी तरह सोने चांदी के मुकुट और अन्य बेशकीमती उपहार लेकर लूटा है. ये उनका कल्चर रहा है और जनता उन्हें जवाब देगी.

बता दें कि खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें वो हाथ में फरसा लिए खड़े हैं. जैसे ही एक कार्यकर्ता उन्हें मुकुट पहनाने की कोशिश करता है, उसे जवाब मिलता है... 'क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी. हटो एक तरफ.' इसके बाद कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री से माफी मांगते भी दिखे.

Advertisement

इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शेयर करते हुए खट्टर पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा कि गुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक है. खट्टर साहब को गुस्सा क्यों आता है. फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं- गर्दन काट दूंगा तेरी. फिर जनता के साथ क्या करोगे?

Advertisement
Advertisement