गुरुग्राम में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को पैसों के विवाद में अपहरण और हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के धर्म कॉलोनी निवासी आरोपी प्रवीण राणा (30) का अजय से विवाद था, जिसने राणा से 30,000 रुपये उधार लिए थे.
यह रकम वसूलने के लिए राणा अपने साथी आर्यन (19), उत्तर प्रदेश के शामली निवासी के साथ बुधवार को सेक्टर 113 गया. जहां तिवारी एक निजी कंपनी में पेंट्री बॉय के रूप में काम करता था. वहां उन्होंने उसे जबरन अपनी कार में बिठाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद तिवारी पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया.
यह भी पढ़ें: रेवाड़ी में मर्डर के आरोपी को घाघरा पहनाकर बाजार में घुमाया, बर्थडे मर्डर केस में था फरार
भागने के चक्कर में चलती कार से कूद गया था पीड़ित
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भागने की कोशिश में तिवारी चलती कार से कूद गया और उसके सिर में चोटें आईं. उसे गंभीर हालत में आरोपी छोड़कर फरार हो गए. जिससे उसकी मौत हो गई.
पीड़ित की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार तिवारी की शुक्रवार को एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. ऐसे में एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ दी गई. फिलहाल मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.