scorecardresearch
 

कार में लगाया GPS, ट्रेस कर गोलियों से भूना... सुंदर मलिक के कातिलों के 3 मददगार अरेस्ट

शराब कारोबारी की हत्या के बाद भाऊ गैंग के सरगना साहिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली थी. पुलिस अभी तक केवल इस हत्याकांड में शार्प शूटरों की मदद करने वाले तीन आरोपियों तक ही पहुंच पाई है. इनमें से एक सन्नी उर्फ फौजी जो सुंदर मलिक का साथी है, इसी ने ही उसकी गाड़ी में जीपीएस लगाया था.

Advertisement
X
हत्यारों की मदद करने वाले दो आरोपी अरेस्ट
हत्यारों की मदद करने वाले दो आरोपी अरेस्ट

हरियाणा के सोनीपत के मुरथल स्थित गुलशन ढाबा पर शराब कारोबारी व शार्प शूटर सुंदर मलिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस अब तक हत्यारों को पकड़ नहीं पाई है, लेकिन उनकी मदद करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रेकी कर सुंदर मलिक की लोकेशन शूटरों को दी थी. जिसके बाद मुरथल के गुलशन ढाबे पर 35 राउंड फायरिंग कर सुंदर की हत्या की गई थी. 

शराब कारोबारी की हत्या के बाद भाऊ गैंग के सरगना साहिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली थी. पुलिस अभी तक केवल इस हत्याकांड में शार्प शूटरों की मदद करने वाले तीन आरोपियों तक ही पहुंच पाई है. इनमें से एक सन्नी उर्फ फौजी जो सुंदर मलिक का साथी है, इसी ने ही उसकी गाड़ी में जीपीएस लगाया था और उसकी लोकेशन भाऊ गैंग के शार्प शूटरों को दी थी. अब पुलिस ने रामेश्वर उर्फ कल्लू बुसाना और नवीन मलिक को गिरफ्तार किया है.

हत्यारों की मदद करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

दोनों पर शार्प शूटरों की मदद करने का आरोप है. दोनों को भाऊ गैंग के अलावा नवीन बाली गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं. सुंदर मलिक हत्याकांड में इनकी भूमिका की जांच की जा रही है. कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. 

Advertisement

शूटरों को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है

डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि सुंदर मलिक हत्याकांड में शार्प शूटरों की मदद करने वाले  तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. रामेश्वर निवासी गांव बुसाना, नवीन मलिक गांव अगवानपुर और सन्नी उर्फ फौजी को पहले ही कोर्ट के पेशकर नौ दिन के रिमांड पर लिया हुआ है. रामेश्वर पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि नवीन मलिक पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. शूटरों की पहचान की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

पुलिस ने मौके पर 35 खोल बरामद किए थे 

बता दें, शराब कारोबारी सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा (36) शनिवार रात करीब 10 बजे गुलशन ढाबे की पार्किंग में अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पहुंचा था. वह रात को वहीं गाड़ी में ही सो गया, सुबह करीब साढ़े आठ बजे होंडा अमेज कार सवार हमलावर ढाबे पर पहुंचे. कार से उतरे दो हमलावरों ने गाड़ी में बैठे सुंदर पर फायरिंग शुरू कर दी. घायल सुंदर ने एक हमलावर को दबोच लिया था, लेकिन उसका दूसरा साथी सुंदर पर गोलियां बरसाता रहा. उसकी मौत होने तक हमलावर गोलियां मारते रहे. इसके बाद हमलावर कार में सवार होकर भाग गए. पुलिस ने मौके पर करीब 35 खोल बरामद किए थे. मृतक के ममेरे भाई सुनील कुमार के बयान पर गांव के श्यामा और अजय के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज कर लिया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement