सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दो महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस के बीच वो अब भी किसी ना किसी बात को लेकर मौजूद हैं. शुक्रवार को दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बीके चौक पर कई युवा इकट्ठा हुए और पास के दशहरा मैदान पहुंचे. जहां पर इन्होंने सैकड़ों पौधे लगाए. युवाओं ने बताया कि उन्होंने यह पौधा फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के सपने को पूरा करने के लिए लगाया है.
उन्होंने आगे कहा कि अभी तो हमने एक छोटी सी शुरुआत की है, आगे पूरे शहर में करीब दो हजार पौधे लगाने का प्लान है. इस दौरान फरीदाबाद के युवाओं ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की शांति के लिये हवन और यज्ञ कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
युवाओं ने पौधे लगाने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी ड्रीम बुक में लिखा था कि वो अपने जीवन में 1000 पौधे लगाकर उसकी देखभाल करना चाहते हैं. दुर्भाग्यवश उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. इसलिए शुक्रवार से हमलोगों ने एक मुहिम के तहत इसकी शुरुआत की है.
सुशांत सिंह ने अंकिता के लिए खरीदा था 4.5 करोड़ का फ्लैट, खुद भर रहे थे EMI
इस मुहीम के संस्थापक जसवंत पवार ने बताया, 'मैंने सुशांत सिंह राजपूत की ड्रीम बुक में देखा था कि वह 1000 पौधे लगाना चाहते थे, मगर नहीं लगा पाए. इसलिए उनके सपने को पूरा करने के लिए फरीदाबाद बीके चौक के समीप दशहरा मैदान में पौधारोपण किया गया. इतना ही नहीं उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई.
वहीं पौधारोपण में शामिल हुई समाजसेवी सीमा भारद्वाज ने कहा कि वह बहुत खुश है कि आज फरीदाबाद के युवाओं ने सुशांत सिंह का सपना पूरा करने के लिए एक अच्छी शुरुआत की है. वह चाहती हैं कि सुशांत केस में जल्द फैसला आए ताकि देश के युवाओं को जानकारी मिल सके कि आखिर सुशांत के साथ क्या हुआ था.
मुंबई पुलिस पर बोलीं जिया खान की मां, सबूत खत्म करने में लगाते हैं ज्यादा वक्त
सीमा ने आगे कहा कि सांसें कम हो रही हैं, लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए बहुत कुछ एकत्रित करके जाते हैं, मगर सांसों का इंतजाम कोई नहीं करता. जो हम पौधे लगाकर कर सकते हैं.