फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सात युवकों ने हाइवे से एक युवक को ईको कार में अगवा कर लिया. जिसके बाद उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर न केवल बुरी तरह पीटा गया, बल्कि उसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया. इस पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सात में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक आकाश के भाई के मुताबिक वह ड्यूटी से लौट रहा था, तभी कुछ युवक उसे ईको कार में अगवा कर ऊंचा गांव के जंगल में ले गए. जहां उसे बुरी तरह पीटा गया. इसके बाद इंस्टाग्राम पर उसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया. फिलहाल दिल दहलाने वाले इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. सरेआम हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें: पहले बेटी का कत्ल, अब कातिल पिता ने खुद के लिए मांगी मौत... राधिका मर्डर केस में मोटिव बना पहेली, कब सामने आएगा सच?
पुलिस के मुताबिक आरोपियों का आकाश के साथ कुछ दिन पहले किसी शादी समारोह में छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इस झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने युवक को जंगल में ले जाकर इतनी मारपीट की कि उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
आरोपियों ने पहले तो युवक को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर वायरल कर दिया. फिलहाल मृतक आकाश का फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.