scorecardresearch
 

गुरुग्राम में हल्की बारिश ने बढ़ाई मुश्किल, कई किलोमीटर लंबा जाम

हल्की बारिश के बाद ऐसा जाम लगा कि गुरुग्राम में वाहन रेंग कर चलते नजर आए. हजारों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

  • गुरुग्राम-जयपुर राजमार्ग पर घंटों लगा रहा जाम
  • रेंगते रहे वाहन, जाम में फंसी रही एंबुलेंस भी

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश भी सोमवार को यातायात के लिए भारी मुसीबत बन गई. हल्की बारिश के बाद ऐसा जाम लगा कि गुरुग्राम में वाहन रेंग कर चलते नजर आए. हजारों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे.

हालत यह रही कि गुरुग्राम-जयपुर राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. राजीव चौक से खेड़की दौला टोल तक लंबा जाम लगा रहा. इस जाम में हजारों गाड़ियां फंस गईं और रेंग-रेंग कर चलती रहीं.

इसकी वजह से ऑफिस से घर लौट रहे लोगों के साथ ही आवश्यक कार्यों से निकले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

भीषण जाम में एंबुलेंस भी फंसी

जाम का आलम यह रहा कि इमरजेंसी वाहन भी फंसे रहे. सोमवार की शाम गुरुग्राम में लगी भीषण जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई. वाहनों की भीड़ की वजह से गाड़ियों को आगे बढ़ने में मुश्किलें आ रही थीं. यह जाम शाम 6 बजकर 30 मिनट से ही  लग गया था, जिसे छूटने में घंटों समय लगा.

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर गया था. बारिश के बाद पानी-पानी गुरुग्राम की सड़कों को देखकर नदी-नालों का एहसास हो रहा था. इससे शहर के ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खुल गई थी.

इससे पहले जून में बारिश के दौरान गुरुग्राम की एक सड़क धंस गई थी. सड़क धंसने से उसमें कुछ कारें भी समा गई थीं. बारिश ने गुरुग्राम के ड्रेनेज सिस्टम के साथ ही ट्रैफिक सिस्टम की भी पोल खोल दी. 

Advertisement
Advertisement