82 साल की उम्र में जब लोग आराम से जिंदगी गुजारने की सोचते हैं, वहीं गुड़गांव के रहने वाले वासुदेव इस उम्र में अपने नए मिशन पर लगे हैं. उनका मिशन है लोगों को मिलाना, लड़के-लड़कियों की शादी कराना, वो भी बिना किसी फीस लिए और उन्हें खुशहाल वैवाहिक जीवन के बारे में जागरूक करना.
वासुदेव ने अपना मैरिज ब्यूरो गुड़गांव में कुछ समय पहले शुरू किया. उन्होंने इस काम को अपनी जीविका का साधन बनाने के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा. नौकरी करने के दौरान अपने परिवार और बच्चों से दूर रहकर वासुदेव ने अपना काफी समय अकेले बिताया. बस वहीं से उन्हें लगा कि कुछ ऐसा काम किया जाए जो लोगों को जोड़ सकें.
अपनी जेब से देते हैं सैलरी
अपने बल-बूते पर उन्होंने मैरिज ब्यूरो खोला और बिना किसी फीस के ये लड़के-लड़कियों की शादी कराते हैं. इस काम को करने के लिए जिस टीम की जरूरत उन्हें पड़ती है, उनकी सैलरी भी वह अपनी जेब से देते हैं.
पहले खुद मिलते हैं, फिर परिवारों को मिलाते हैं
वासुदेव ने कहा- शादी के लिए बड़ी संख्या में ईमेल और फोन आते हैं. जिसके बाद हम उनके परिवारों से मिलकर उनके बारे में जानते हैं और फिर दोनों परिवारों को मिलवाते हैं. परिवारों के सहमत होने पर शादी करवाते हैं.