scorecardresearch
 
Advertisement

Ahmed Patel's Daughter Exclusive: गुजरात दंगे, तीस्ता सीतलवाड़ और कांग्रेस का हाथ! देखें अहमद पटेल की बेटी मुमताज ने क्या कहा

Ahmed Patel's Daughter Exclusive: गुजरात दंगे, तीस्ता सीतलवाड़ और कांग्रेस का हाथ! देखें अहमद पटेल की बेटी मुमताज ने क्या कहा

20 साल बाद गुजरात दंगे की आंच फिर से उठी है, SIT ने एक हलफनामा दायर किया तो लपेटे में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ से लेकर कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी, अहमद पटेल बीजेपी के निशाने पर आ गए. बीजेपी ने इस मुद्दे को उछालकर सीधे-सीधे सोनिया गांधी पर हमला किया है. बीजेपी का आरोप है कि मोदी को बदनाम करने के लिए पूरी साजिश रची गई थी. आरोप है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार अहमद पटेल के जरिए तीस्ता को गोधरा कांड के बाद 30 लाख रुपये दिए गये थे. इस हलफनामे में SIT ने कहा है कि तीस्ता ने पैसे लेकर गुजरात की तत्कालीन मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची थी. SIT के मुताबिक गोधराकांड के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने गुजरात सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश की थी. इस पर अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने आजतक के खास खास बातचीत की और कहा कि 'मेरे पिता का नाम इस्तेमाल करना जब वो यहां है भी नहीं खुद को डिफेंड करने के लिए, ये बहुत ही 'लो लेवल' की है पॉलिटिक्स'. देखें पूरी बातचीत.

The Gujarat Police claimed that Teesta Setalvad was part of a 'larger conspiracy' carried out at the behest of late Congress leader Ahmed Patel to dismiss the BJP government in the state after the 2002 riots. Speaking about the matter and her father, Ahmed Patel's daughter Mumtaz Patel had a special conversation with Aajtak. Watch this exclusive conversation.

Advertisement
Advertisement