गुजरात में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है. लोगों ने मंदिर और मस्जिदों के भी दरवाजे मदद के लिए खोल दिए हैं. सूरत सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से एक है. अलग-अलग कम्युनिटी सेंटर्स लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सूरत में एक स्कूल को क्वारनटीन और आइसोलेशन सेंटर खोल दिया है. यहां 40 मरीज एक साथ रुक सकते हैं. खास बात ये है कि इस आइसोलेशन सेंटर में उन मरीजों के लिए जिनका ऑक्सीजन लेवल कम है, ऑक्सीजन सिलेंडर्स का भी इंतजाम है. देखें रिपोर्ट.