गुजरात के वडोदरा में देर रात दो स्कूटों की टक्कर के बाद दो गुटों हिंसक झड़प हुई. हंगामे के दौरान जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की गई. झड़प के बाद रावपुरा और धीकाटा इलाक़े में पुलिस बल तैनात किया गया है. हिंसक झड़प में लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. असहिष्णु होते इलाकों और लोगों में हिंसक झड़प की खबरें आना अब आम बात सी होती जा रही है. जगह-जगह कहीं साम्प्रदायिक तो कहीं सामान्य सी बातों पर लोग झगड़ते दिखाई देते हैं जो बाद में हिंसक रूप ले लेती है. गुजरात के वडोदरा में भी मामूली सी टक्कर की बात पर दो गुटों में लड़ाई हो गई.
After the collision of two scooters in Vadodara, Gujarat, there was a violent clash between two groups. During the uproar, there was heavy stone pelting and vandalism. After the clash, police force has been deployed in Raopura and Dhikata areas.