scorecardresearch
 

Gujarat Weather: गुड न्यूज! गुजरात में अगले 48 घंटे में होगी मॉनसून की एंट्री, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मॉनसून गुजरात के दक्षिणी तट पर पहुंच सकता है. गुजरात में इस वक्त प्री-मॉनसून एक्टिविटी चल रही है, जिसके चलते कई इलाकों में बारिश हो रही है.

Advertisement
X
Gujarat Weather
Gujarat Weather

गुजरात के लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में मॉनसून गुजरात के दक्षिणी तट पर पहुंच सकता है. आमतौर पर गुजरात में मॉनसून की शुरुआत 20 जून से होती है, लेकिन इस बार मॉनसून समय से पहले पहुंचने की उम्मीद है. 

गुजरात में रविवार शाम अचानक से मौसम बदल गया और कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिली. फिलहाल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मुंबई पहुंच चुका है इसलिए मॉनसून गुजरात से थोड़ा ही दूर है. गुजरात में इस वक्त प्री-मॉनसून एक्टिविटी चल रही है, जिसके चलते कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक गुजरात में बारिश जारी रह सकती है. 

गुजरात में अगले 48 घंटों में दस्तक देगा मॉनसून

मौसम विभाग का अनुमान है की अगले 48 घंटो में दक्षिण पश्चिम मॉनसून दक्षिण गुजरात तक पहुंचेगा. वहीं आज यानी 10 जून से 13 जून तक सौराष्ट्र, मध्य और दक्षिण गुजरात में बारिश होगी. मौसम विभाग द्वारा तूफान की गतिविधि के कारण 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. 

Advertisement

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज कई इलाकों में बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. आज से अगले दो दिन उत्तर और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं दक्षिण गुजरात के सभी जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है.

तेजी से आगे बढ़ रहा Monsoon! गुजरात में 15 जून को होगी मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

इसके अलावा उत्तर गुजरात के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं अहमदाबाद, बोटाद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, दमन में वलसाड, दादरा नगर हवेली, उत्तर गुजरात क्षेत्र के जिलों में खेड़ा, आनंद, पंचमहल, दाहोद और महिसागर, सौराष्ट्र क्षेत्र के जिलों यानी अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ व दीव में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

11 जून को वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली, उत्तरी गुजरात क्षेत्र यानी पंचमहल और दाहोद और सौराष्ट्र क्षेत्र यानी अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और दीव में बारिश हो सकती है. वहीं सामान्य वर्षा के साथ छिटपुट स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की संभावना है. हालांकि, कई जिलों में बारिश होने के बावजूद भी अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की आशंका है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement