scorecardresearch
 

गोधरा: लाडपुर गांव में घुसा तेंदुआ, 8 घंटे की मशक्कत के बाद काबू

गुजरात के पंचमहाल के एक गांव में तेंदुआ घुस गया, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने सूझ-बूझ से तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया, जिसके बाद वन विभाग ने रेस्क्यू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 8 घंटे तक चला. तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर लगाकर बेहोश कर दिया गया था.

Advertisement
X
ग्रामीणों ने सूझबूझ से तेंदुए को किया कैद.
ग्रामीणों ने सूझबूझ से तेंदुए को किया कैद.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेंदुआ घुसने से ग्रामीणों में फैली दहशहत
  • 8 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

गुजरात के पंचमहाल के गोधरा लाडपुर गांव में मंगलवार सुबह एक तेंदुआ घुस गया, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. तेंदुआ जंगल से भागकर गांव में आ गया, जिसके बाद गांव में टहलने लगा. परेशान ग्रामीणों ने तेंदुए को काबू करने की कोशिश की. लगातार चली कोशिश के बाद तेंदुए को पालतू जानवर बांधने के एक कमरे में कैद कर दिया गया.

ग्रामीणों ने तेंदुए को काबू करने के बाद वन विभाग को फोन किया. ग्रामीण तेंदुए की वजह से डरे थे. जब वन विभाग की टीम आई, तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वन विभाग के अधिकारियों ने पहले तेंदुए को ट्रेस किया, फिर उसे ट्रेंकुलाइजर कर बेहोश कर दिया. इस दौरान तेंदुआ इधर से उधर भागता नजर भी आया. 

स्थानीय लोगों का दावा है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में गांव में घुसा था, जहां पालतू मवेशी बांधे गए थे. शिकार की तलाश में तेंदुआ गांव में फंस गया, गनीमत ये रही एक शख्स ने उसे देख लिया और तत्काल कमरे में बंद कर दिया. 

69 बच्चे पैदा करने वाली महिला! 4 बार हुए चार-चार बच्चे, 7 बार तीन-तीन

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम.

वन विभाग ने तेंदुए को बेहोश करके पावागढ़ के वन क्षेत्र में छोड़ दिया. इस घटना से एक ओर जहां ग्रामीणों में दहशत फैली, वहीं तेंदुए को वन इलाके में छोड़ दिया गया. ग्रामीणों ने अब जाकर राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें-
UP: जिला पंचायत-ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में दल से ज्यादा धनबल से सियासी खेल!

राजस्थानः 45 डिग्री तापमान में 25 KM पैदल चली, पानी न मिलने से 6 साल की बच्ची की मौत

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement