गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने शुक्रवार को दावा किया कि डॉ. बी आर अंबेडकर ने संविधान का मसौदा तैयार करने का श्रेय बी एन राव को दिया था जो एक ब्राह्मण थे. उन्होंने ग्लोबल ब्राह्मण समिट के उद्घाटन के मौके पर यह भी दावा किया कि अभिजीत बनर्जी समेत नौ भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेताओं में से आठ ब्राह्मण हैं.
संविधान का अध्ययन
जानकारी के मुताबिक यह सम्मेलन अहमदाबाद के पास हो रहा है. त्रिवेदी ने कहा, 'क्या आपको पता है कि 60 देशों के संविधानों का अध्ययन किया गया और फिर संविधान का मसौदा तैयार किया गया. क्या आपको मालूम है कि किसने डॉ बी आर अंबेडकर को मसौदा दिया? जब भी संविधान की बात आती है तो हम सभी सम्मान के साथ अंबेडकर का नाम लेते हैं. लेकिन डॉ बी आर अंबेडकर ने खुद कहा था कि संविधान का मसौदा बेनेगल नरसिंह राव ने तैयार किया था जो कि एक ब्राह्मण थे.
कब बना था संविधान
भारत ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया था. जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को कहा जाता है. वे संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष थे.
डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन लगे. वहीं पूरे देश में 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. जवाहरलाल नेहरू, डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे.