scorecardresearch
 

अहमदाबाद: एयरपोर्ट अथॉरिटी का ढीला रवैया, बिना थर्मल चेंकिग निकल रहे मुसाफिर!

एक ओर जहां प्रशासन ऐसे लोगों के हाथ पर होम क्वारनटीन की मुहर लगाता है, या फिर उन्हें पट्टा पहनाने की बात करता है, वहीं एयरपोर्ट पर इतनी बड़ी लापरवाही इस महामारी में कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए फॉगिंग (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए फॉगिंग (फाइल फोटो-PTI)

  • गुजराती फिल्म अभिनेत्री ने ट्वीट में दी जानकारी
  • पीएमओ और एयरपोर्ट अथॉरिटी को लिखा पत्र

कोरोना वायरस के केस गुजरात में लगातार बढ़ रहे हैं. दो दिन पहले गुजरात में जहां सबसे पहले 2 केस पॉजिटिव पाए गए थे, तो वहीं रविवार को पॉजिटिव केस की तादाद 13 तक पहुंच चुकी है. अहमदाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों का आना जारी है. इन सबके बीच एयरपोर्ट पर प्रशासन किस तरह से लापरवाही बरत रहा है, इस बारे में अहमदाबाद आने वाले दो लोगों ने ट्वीट के जरिए अपनी राय प्रधानमंत्री कार्यालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी को लिखा है.

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कनाडा के टोरंटो से आने वाले अभिमन्यु ने लिखा है, मैं सुबह तीन बजे टोरंटो से अहमदाबाद आया. यहां न तो थर्मल चेकिंग हो रही थी, न ही किसी दूसरी तरह की चेकिंग. सिर्फ एक फॉर्म सेल्फ डेक्लेरेशन का भरवाया गया है और अगले दो सप्ताह तक क्वारनटीन में रहने के लिए कहा है. इसी तरह अगर लापरवाही बरती गई तो भारत बड़ी मुसीबत में आ सकता है. उसी ट्वीट पर गुजराती फिल्म की अभिनेत्री नेत्रि त्रिवेदी ने भी री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि उसके साथ भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कुछ इसी तरह का अनुभव हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से राजस्थान में 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान

अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी पर बरती गई यह लापरवाही गुजरात में आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है. अभिनेत्री नेत्रि त्रिवेदी का कहना है कि ये सब बड़ी लापरवाही है. जब कोरोना जैसी बीमारी छूने से फैल रही है, तब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर न थर्मल चेकिंग हुई न ही गन चेकिंग. ये शॉकिंग है. साफ है कि एक ओर जहां प्रशासन ऐसे लोगों के हाथ पर होम क्वारनटीन की मुहर लगाता है, या फिर उन्हें पट्टा पहनाने की बात करता है, वहीं एयरपोर्ट पर इतनी बड़ी लापरवाही इस महामारी में कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव कनिका ने डॉक्टर को किया परेशान, ट्रीटमेंट लेने में दिखा रहीं नखरे

Advertisement
Advertisement