उत्तर भारत में कयामत वाली गर्मी पड़ रही है. सूरज मानो आग बरसा रहा हो. 12 राज्यों में भीषण गर्मी ने हालत खराब कर रखे हैं. दिल्ली और एनसीआर में तो तीन दिनों से संकट का दौर जारी है. मौसम विभाग ने तीन दिन पहले ही बताया था कि 11 जून को भी पारा 45 के पार रहेगा। ऐसे में आज भी दिल्ली में राहत नहीं.