अग्निपथ के विरोध में बिहार के हिंसक प्रदर्शन का असर अब दिल्ली पर भी साफ दिखाई पड़ रहा है. दिल्ली का आनंद विहार रेलवे स्टेशन अमूमन यात्रियों से खचाखच भरा रहता है. दिवाली और छठ पर तो स्थिति ऐसी होती है की स्टेशन के अंदर प्रवेश करने के लिए एक 1 किलोमीटर तक की लाइन लग जाती है लेकिन जब से बिहार में हिंसक प्रदर्शन शुरू हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छा गया. हालात ऐसे हैं मानो लॉकडाउन लग गया हो. दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ही बिहार के लिए सबसे ज्यादा ट्रेन जाती है लेकिन हिंसा के बाद जिस तरह से ट्रेन लगातार कैंसिल हो रही हैं उसकी वजह से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बाहर से लेकर प्लेटफार्म तक इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई पड़ रहे हैं. देखें मनीष चौरसिया की ये ग्राउंड रिपोर्ट.