scorecardresearch
 
Advertisement

इस दुकान में रोजाना बन रहे एक से डेढ़ लाख त‍िरंगे, काम में जुटे सैकड़ों लोग

इस दुकान में रोजाना बन रहे एक से डेढ़ लाख त‍िरंगे, काम में जुटे सैकड़ों लोग

देश को आजाद हुए 75 साल हुए हैं और हम आजादी का महोत्सव माना रहे हैं. इसे और भी ज्यादा खास बनाने के लिए सरकार ने हर घर तिरंगा के मुहिम की शुरुआत की. यह 13 से पंद्रह 15 अगस्त तक चलाई जाएगी. इसके लिए देश के तमाम राज्यों, शहरों के बड़ी मात्रा में तिरंगे बनाए जा रहे हैं. अब्दुल गफ्फार भी तिरंगे बनाने का काम कर रहे हैं और बताते हैं कि पिछले साल तक 15 अगस्त के दौरान हर दिन 4-5 हज़ार तिरंगे बनते थे लेकिन अब चूंकि आजादी के अमृत महोत्सव का दौर है इसलिए एक दिन में हम एक से डेढ़ लाख तिरंगे बना रहे हैं. डिमांड इतनी ज़्यादा है कि कारीगर दुगनी संख्या में चार शिफ्ट्स में काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement