दिल्ली में अगले 72 घंटे में यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर हो सकता है. हरियाणा के हथिनीकुंड से करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़ दिया गया है. जिसके बाद हरियाणा में यमुना नदी के किनारे वाले गांवों को खाली करा लिया गया है. वहीं हरियाणा में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
हर साल हथिनीकुंड से छोड़ा जाता है पानी
दिल्ली में भले ही सामान्य से कम बारिश हो रही हो मगर यमुना का जल स्तर हर साल खतरे के निशान से ऊपर चला ही जाता है. दिल्ली में पिछले साल भी अगस्त के महीने में हथिनीकुंड से करीब 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. जिसके बाद दिल्ली के कई इलाके खाली करा लिए गए थे.
दिल्ली में अगले 72 घंटे में यमुना का जल स्तर काफी होगा. ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ आने का भी खतरा है. दिल्ली में इन इलाकों में अलर्ट जारी हो सकता है.
दिल्ली में यमुना का स्तर बढ़ने से बाढ़ वाले इलाके
शास्त्री पार्क, बदरपुर, अलिपुर, बाटला, नेहरु विहार, बख्तावरपुर. ये वो इलाके हैं जो हर साल यमुना नदी में पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. इन इलाकों में सबसे ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है.