दिल्ली में एक महिला ने बस में बच्ची को जन्म दिया. वह अस्पताल जा रही थी लेकिन रास्ते में ही लेबर पेन शुरू हो गया. भयंकर ट्रैफिक जाम के चलते वक्त पर महिला का अस्पताल पहुंचना मुश्किल था. लिहाजा बस में सवार महिलाओं ने पुरुष यात्रियों को बस से उतरवाया और फिर महिला की डिलीवरी करवाई.
बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और फौरन बस को दूसरे रूट पर मोड़ लिया. ड्राइवर ने बस को सीधा राव तुलाराम अस्पताल के अंदर रोका. फौरन महिला और उसके नवजात बच्चे को अस्पताल में शिफ्ट किया गया. डॉक्टर ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी.
दरअसल, बिहार की रहने वाली चिंता देवी अपने पति और ननद के साथ उत्तम नगर से जाफरपुर कलन के लिए निकली थीं. उन्हें अस्पताल में कुछ मेडिकल चेकअप कराने थे. तिलक नगर से धासा बॉर्डर तक जाने वाली यह बस नजफगढ़ में ट्रैफिक में फंस गई. इसी दौरान उनका दर्द शुरू हुआ जिसके बाद 12 बजे उसी बस में चिंता देवी ने बच्ची को जन्म दिया.
डीटीसी आमतौर पर सड़क हादसों के लिए बदनाम है. इस वाकये के बाद यकीनन उनकी छवि सुधरेगी.