scorecardresearch
 

मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होगा विभव कुमार का बयान, दिल्ली पुलिस इंटेरोगेशन में पूछ सकती है ये सवाल

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में मालीवाल ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने 13 मई को सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर उन पर हमला किया था और उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे थे, उनकी पेट और छाती पर लात मारी थी. विभव कुमार ने ईमेल के जरिए दिल्ली पुलिस में स्वाति मालीवाल के खिलाफ काउंटर कंप्लेंट फाइल की थी और कहा था कि वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पुलिस से मालीवाल के खिलाफ उनकी शिकायत पर विचार करने का आग्रह किया है.

Advertisement
X
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल पीए विभव कुमार गिरफ्तार. (ANI Photo)
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल पीए विभव कुमार गिरफ्तार. (ANI Photo)

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली की तिज हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली पुलिस विभव कुमार को ​हिरासत में लेकर मालीवाल द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस द्वारा विभव कुमार से निम्न संभावित सवाल पूछे जा सकते हैं...

1. स्वाति मालीवाल कितने बजे सीएम आवास पहुंची? 
2. आपको किसने जानकारी दी कि स्वाति मालीवाल सीएम आवास में हैं? 
3. आप उस वक्त कहां थे? 
4. आप सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव हैं, ऐसे में क्या स्वाति मालीवाल ने सीएम से मिलने से पहले सीएम ऑफिस से अपॉइंटमेंट लिया था या फिर आने की जानकारी दी थी? 
5. आप जब ड्राइंग रूम में पहुंचे तो वहां कौन-कौन था? 
6. वहां पहुंचते ही आपके और स्वाति के बीच क्या बात हुई?
7. उस वक्त स्वाति मालीवाल ड्राइंग रूम में कहां बैठी थीं? 
8. क्या आपके और स्वाति के बीच वहां झगड़ा हुआ? हुआ तो वजह क्या थी? 
9. क्या आपने स्वाति मालीवाल पर हाथ उठाया था? 
10. क्या आपने स्वाति मालीवाल को चांटा मारा और उनका सिर सेंटर टेबल पर पटका? 
11. क्या आपने उनकी शर्ट खींची थी और लात मारी? 
12. आप दोनों के बीच ये बहस कितनी देर तक चली? 
13. क्या सीएम आवास की सिक्योरिटी को आपने ने ड्राइंग रूम में बुलाया या फिर शोर सुनकर वो खुद वहां पहुंची? 
14. क्या उस वक्त सीएम अरविंद केजरीवाल भी बंगले के अंदर मौजूद थे? 
15. क्या आपने इस बात की जानकारी तुरंत सीएम अरविंद केजरीवाल को दी? 
16. बंगले पर उस वक्त कौन-कौन मौजूद था? 
17. जो वीडियो आपकी तरफ से जारी किया गया क्या उस 52 सेकंड के अलावा आपके पास कुछ और मोबाइल वीडियो रिकॉर्डिंग है? 
18. स्वाति ने जब 112 नंबर पर कॉल किया तो क्या उस वक्त आप मौके पर मौजूद थे? 
19. अगर स्वाति मालीवाल जबरन सीएम आवास में घुस रही थीं तो आपकी या फिर सीएम आवास की तरफ से पुलिस कॉल क्यों नहीं की गई? 
20. घटना के बाद आप कहां-कहां गए और किसके साथ मौजदू थे? 
21. आपने इतने दिनों बाद शिकायत क्यों की? यानी शिकायत में देरी क्यों की? 
22. आपको जब पता चला कि आपके खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है तो आपने संबंधित थाने या पुलिस टीम से संपर्क क्यों नहीं किया? 
23. क्या घटना के बाद आपने स्वाति मालीवाल से संपर्क करने की कोशिश की?

Advertisement

बता दें कि पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में मालीवाल ने आरोप लगाया था कि विभव कुमार ने 13 मई को सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर उन पर हमला किया था और उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे थे, उनकी पेट और छाती पर लात मारी थी. विभव कुमार ने ईमेल के जरिए दिल्ली पुलिस में स्वाति मालीवाल के खिलाफ काउंटर कंप्लेंट फाइल की थी और कहा था कि वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने पुलिस से मालीवाल के खिलाफ उनकी शिकायत पर विचार करने का आग्रह किया है. विभव ने मालीवाल पर अरविंद केजरीवाल को हर्ट करने की मंशा से सीएम हाउस में जबरदस्ती घुसने, सिक्योरिटी के साथ अभद्रता करने और उन्हें गाली देने का आरोप लगाया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement