scorecardresearch
 

दिल्ली के शकूरपुर में महिला का गला दबाकर गहने लूटे, पूरी वारदात CCTV में कैद

दिल्ली के शकूरपुर में 7 अगस्त की रात एक महिला का गला दबाकर गहने लूटने की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई. आरोपी ने महिला को बेहोश कर कान के कुंडल और गले का चेन छीना, फिर स्कूटी सवार साथियों के साथ फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान शुरू कर दी है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Advertisement
X
घटना CCTV में कैद.(Photo: Arvind Ojha/ITG)
घटना CCTV में कैद.(Photo: Arvind Ojha/ITG)

दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले के शकूरपुर इलाके में 7 अगस्त की रात एक महिला के साथ लूटपाट की सनसनीखेज वारदात हुई, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. संदिग्धों की पहचान के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दरअसल, घटना रात करीब 10:40 बजे की है, जब एक महिला गली से गुजर रही थी. इस दौरान पीछे से दौड़ता हुआ एक युवक आया और महिला का गला दोनों हाथों से दबाकर उसे बेहोश कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला जमीन पर गिरते ही आरोपी ने उसके कान में पहना कुंडल और गले का चेन उतार लिया.

यह भी पढ़ें: Delhi: जहांगीरपुरी में 'मिर्ची गैंग' का आतंक... दुकानदार की आंख में मिर्च डालकर लूटपाट, Video

वारदात के तुरंत बाद एक स्कूटी पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे. इसके बाद आरोपी उनके साथ पीछे बैठा और मौके से तीनों फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. डीसीपी (पूर्वी) का कहना है कि संदिग्धों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

Advertisement

देखें CCTV वीडियो...

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए इलाके में गश्त बढ़ाने और अंधेरी गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement