नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) कानून संसद से पास होने के बाद इसके विरोध में 15 दिसंबर से दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं सड़क पर हैं. विरोध-प्रदर्शनों के बीच यह कानून लागू भी हो गया. पुलिस ने हाई कोर्ट के निर्देश पर कई दफे महिलाओं का प्रोटेस्ट खत्म कराने की कोशिश की, लेकिन हर कोशिश विफल रही.
अब दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग प्रोटेस्ट समाप्त कराने की दिशा में पहल के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर प्रोटेस्ट खत्म कर सड़क खाली करने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि हमने पहले भी कई बार आप लोगों से धरना खत्म करने की अपील की है. हमारे पास कई और शिकायतें आई हैं, जिनमें कहा गया है कि रोड नम्बर 13A ब्लॉक होने की वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.
Their parents have expressed deep anxiety in view of forthcoming Board examinations. Daily commuters, local residents and businesspersons are also facing acute harassment.
We once again appeal to the protesters at Shaheen Bagh to clear the road and restore normal traffic.
— Delhi Police (@DelhiPolice) January 20, 2020
ट्वीट में लिखा है कि खास कर स्कूल जाने वाले बच्चों को. छात्रों को ट्यूशन, कोचिंग सेंटर और स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. अभिभावकों ने भी परेशानियों का जिक्र किया है, क्योंकि अब बोर्ड के एग्जाम आने वाले हैं. इसके अलावा लोकल डेली पैसेंजर, लोकल रेजिडेंस और व्यापारियों को भी परेशानी ही रही है. इसलिए हम एक बार फिर शाहीन बाग के प्रोटेस्टर से अपील करते हैं कि प्रोटेस्ट खत्म करें और रास्ता साफ करें ताकि ट्रैफिक नॉर्मल हो.
बता दें कि हाई कोर्ट ने छात्रों को हो रही परेशानियों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को इसे देखने के लिए कहा था. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस की टीम प्रोटेस्ट खत्म कराने के लिए दो दिन शाहीन बाग गई, लेकिन प्रोटेस्ट कर रही महिलाओं को मनाने में नाकाम रही.
महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून वापस लिए जाने तक प्रोटेस्ट खत्म नहीं करने की जिद पर अड़ी रहीं, जिसके बाद पुलिस टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा था. दिल्ली पुलिस ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि वह महिलाओं का प्रोटेस्ट समाप्त कराने के लिए बल प्रयोग नहीं करेगी.