राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक स्कूल की मनमानी के खिलाफ आरडब्ल्यूए ने मोर्चा खोल दिया है. स्कूल प्रशासन पर आरोप है कि वो प्ले ग्राउंड के नाम पर स्कूल के सामने बने हुए एक हरे-भरे पार्क को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहता है.
स्कूल प्रशासन ने पार्क की तरफ गेट लगाकर इस पर कब्जे की तैयारी भी कर ली थी और दावा कर रहा था कि डीडीए को भी इस बारे में सूचित किया जा चुका है.
इलाके के आरडब्लूए से जुड़े लोगों का आरोप है कि पार्क पर किसी तरह के निर्माण से इलाके की हरियाली खत्म हो जाएगी. उनका कहना है कि किसी भी सूरत में पार्क के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं होने दिया जाएगा. उनके मुताबिक डीडीए की पॉलिसी में मनमाने ढेंग से बदलाव नहीं किया जा सकता.