अगर आपको दवा की ज़रूरत है, तो गुरुवार को ही खरीद लें, क्योंकि शुक्रवार को दिल्ली में दवा की दुकानें बंद रहेंगी. नई ड्रग नीति के खिलाफ दिल्ली के केमिस्ट शुक्रवार को दुकानें बंद रखेंगे. बंद में दिल्ली के लगभग 10 हजार केमिस्ट के शामिल होने की उम्मीद है.
नई ड्रग पॉलिसी के चलते नाराजगी
केमिस्ट एसोसिएशन का कहना है कि नई ड्रग पॉलिसी से लोगों को कोई फायदा नहीं मिलने जा रहा है और ये पॉलिसी केमिस्ट वर्ग के खिलाफ है. केमिस्ट की दुकानों पर बहुत सी ऐसी दवाएं होती हैं, जिनका साल्ट एक ही होता है. मतलब, ये एक ही बीमारी के लिए इस्तेमाल होती हैं, लेकिन उनकी कीमत अलग-अलग होती है. कारण यह है कि सभी दवाएं अलग-अलग ब्रांड की होती हैं. नई ड्रग पॉलिसी के तहत 348 दवाओं के एकसमान मूल्य निर्धारित किए जाएंगे.
दवाएं हो जाएंगी और महंगी
केमिस्ट फेडरेशन के मुताबिक इन दवाओं पर न केवल केमिस्ट का मुनाफा कम किया जा रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी कोई फायदा नहीं है. जो दवा 2 से 12 रुपये के बीच अलग-अलग ब्रांड की मिल रही हैं, वे 7 रुपये की मिलेंगी. मतलब 12 रुपये की दवा भी 7 रुपये में और 2 रपए की दवा भी सात रुपये में. ऑल इंडिया केमिस्ट फेडरेशन ने इसी के खिलाफ 15 मार्च को बंद का आह्वान किया है.