75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 29 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक की विभिन्न श्रेणियों से सम्मानित किया गया. गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुरस्कार पाने वाले पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा.
जिन 29 अधिकारियों को सेवाओं के लिए पदक प्रदान किए गए हैं उनमें, वीरता के लिए नौ पदक, जिनमें एक वीरता पदक (मरणोपरांत), तीन विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 17 सराहनीय सेवा के लिए पदक शामिल हैं.
पीटीआई के मुताबिक मर्णोपरांत सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शंभू दयाल शर्मा को 4 जनवरी, 2023 को पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में हमले में घायल होने के बावजूद एक डाकू को पकड़ने के उनके साहसिक प्रयास के लिए वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. शर्मा ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले अन्य अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राहुल विक्रम, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया, इंस्पेक्टर विनय पाल, इंस्पेक्टर विक्रम सांगवान, सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद अकमल खान और हेड कांस्टेबल सिकंदर खान हैं.
पुरस्कार पाने वालों में इंस्पेक्टर मनमीत मलिक और एएसआई राजीव कुमार शामिल हैं, जो 27 सितंबर, 2023 को कंझावला इलाके में एक संक्षिप्त गोलीबारी के बाद गोगी गिरोह के एक शार्पशूटर को पकड़ने में कामयाब रहे. फायरिंग में गैंगस्टर कुलवंत दलाल घायल हो गया था.
19 अक्टूबर 2023 को एसीपी विक्रम और इंस्पेक्टर दहिया अपनी जान जोखिम में डालकर पंजाब पुलिस की हिरासत से भागे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य दीपक कुमार उर्फ टीनू को पकड़ने में कामयाब रहे. कुमार ने अपनी गिरफ्तारी के दौरान हैंड ग्रेनेड का सेफ्टी पिन खींचने की कोशिश की थी. दोनों अधिकारियों ने तेजी से कार्रवाई की और ग्रेनेड विस्फोट करने से पहले ही आरोपी को पकड़ लिया.
एसीपी ललित मोहन नेगी, एसीपी हृदय भूषण और एसआई ईश्वर सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. इनके अलावा पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनीषी चंद्रा, डीसीपी विनीत कुमार, एसीपी अरविंद कुमार, एसीपी ब्रह्मजीत सिंह, एसीपी रणवीर सिंह, एसीपी कुसुम शर्मा, एसीपी मीनाक्षी, इंस्पेक्टर अशोक कुमार, इंस्पेक्टर खुर्शीद अली, इंस्पेक्टर लाखन सिंह, इंस्पेक्टर राजीव श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर विनोद कुमार गौड़, एसआई (सेवानिवृत्त) पी लालजी, एसआई राकेश कुमार शर्मा, एएसआई भरत सिंह और एएसआई इकबाल सिंह को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक से सम्मानित किया गया है.