scorecardresearch
 

भगवान भरोसे बिहार का ये सरकारी अस्पताल, कभी भी हो सकती है अनहोनी

उत्तर बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज बदहाल है. अस्पताल की इमारत इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी गिर सकती है और बढ़ा हादसा हो सकता है. 

Advertisement
X
DMCH अस्पताल की जर्जर इमारत (फोटो-रोहित)
DMCH अस्पताल की जर्जर इमारत (फोटो-रोहित)

उत्तर बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) की हालत ऐसी हो गई है कि किसी भी वक्त यह पूरा अस्पताल धराशाई हो सकता है. खासकर, डीएमसीएच का सर्जिकल और इमरजेंसी वार्ड की हालत तो इतनी जर्जर हो गई है कि किसी भी दिन यहां पर पूरी इमारत गिर सकती है और कई लोगों की जान भी जा सकती है.

बिहार में अब तक चमकी बुखार से 150 से भी ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. मुजफ्फरपुर में अकेले 132 मासूम बच्चों की जान जा चुकी है. जिसमें से ज्यादातर मौतें जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दर्ज की गई है. यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि इस अस्पताल में व्यवस्था लचर थी. इसलिए कई बच्चों की जान इलाज के अभाव में चली गई.

Advertisement

इसी के बाद से ‘आजतक’ की टीम बिहार के सभी बड़े सरकारी अस्पताल का दौरा कर रही है और वहां के हालात जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इतनी अव्यवस्था और उनकी ऐसी दुर्दशा क्यों है?

dmch2_062719031015.jpg

डीएमसीएच अस्पताल की स्थापना साल 1946 में हुई थी. इस अस्पताल में इमरजेंसी और सर्जिकल वार्ड की स्थापना 80 के दशक के शुरुआत में हुई थी मगर आज के दिन में हालात ऐसे हैं कि इमरजेंसी और सर्जिकल भवन किसी भी वक्त जमींदोज हो सकता है.

साल 2014 में भवन निर्माण विभाग ने यह लिखित में स्पष्ट कर दिया था कि डीएमसीएच का सर्जिकल और इमरजेंसी की इमारत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है. इसीलिए इसे तुरंत खाली करवाया जाए मगर 5 साल बीत जाने के बाद भी अब तक यहां पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

डीएमसीएच अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद बताते हैं कि उन्होंने कई बार खुद स्वास्थ्य विभाग और दरभंगा के जिलाधिकारी को पत्र लिखा और इस भवन को खाली कराने के लिए कदम उठाने के लिए कहा मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

‘आजतक’ से बातचीत करते हुए डॉ. आरआर प्रसाद ने यह बात माना कि डीएमसीएच अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है और यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. सर्जिकल और इमरजेंसी बोर्ड का भवन इस तरीके से जर्जर हो चुका है कि इसकी पूरी की पूरी नींव खोखली हो चुकी है.

Advertisement

dmch3_062719031119.jpg

इमरजेंसी और सर्जिकल वार्ड के अंदर हमेशा सीलन की स्थिति बनी रहती है और कई जगहों पर तो छत का हिस्सा टूटकर जमीन पर भी गा चुका है. गंदगी के मामले में डीएमसीएच अस्पताल तो बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों को फेल करता नजर आता है. अस्पताल के चारों तरफ नाले का पानी बहता रहता है जिसकी वजह से मरीजों और उनके परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

चौंकाने वाली बात यह है कि डीएमसीएच अस्पताल केवल मरीजों का ही ठिकाना नहीं बल्कि मवेशियों का भी ठिकाना है. इमरजेंसी और सर्जिकल वार्ड की गलियों में किसी भी वक्त आपको कुत्ते घूमते और सोते मिल जाएंगे. साथ ही अस्पताल परिसर को लोगों ने पार्किंग करने के लिए भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. किसी भी वक्त यहां पर अनेकों मोटरसाइकिल और साइकिल देखी जा सकती हैं.

dmch4_062719031206.jpg

स्त्री और प्रसूति विभाग की हालत तो और ज्यादा खराब है. यहां पर महिलाओं का इलाज और नवजात बच्चों का जन्म होता है मगर इस विभाग के चारों तरफ आपको किसी भी वक्त अनेकों सूअर, कुत्ते, गाय और बकरियां दिख जाएगी. स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार कुत्ते नवजात बच्चों को उठाकर ले जाते हैं, इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन इस को लेकर संजीदा नहीं है.

Advertisement

For latest update on mobile SMS to 52424. for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement