दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर मनोज तिवारी की ताजपोशी पूर्वांचली वोटरों के बीच पैठ बनाने के लिए की गई, लेकिन अब जबकि एमसीडी के चुनाव सिर पर हैं तो भोजपुरी सुपरस्टार को अध्यक्ष बनाने के साइड इफैक्ट्स पार्टी के सामने हैं. ऐसा नहीं है कि मनोज तिवारी फिल्मी दुनिया में मस्त हैं, बल्कि पार्टी के भीतर ही मनोज तिवारी की डिमांड है कि उनके लिए फिलहाल दिल्ली दूर सी हो गई है.
सबसे बड़ा साइड इफैक्ट तो यही है कि जब एमसीडी चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो गई है. डीलिमिटेशन के बाद वार्डों का आरक्षण भी तय हो चुका है, लेकिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की गैर मौजूदगी झेल रही है. क्योंकि मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष होने के साथ ही यूपी में बीजेपी के स्टार प्रचारक भी हैं और फिलहाल यूपी के जिन इलाकों में चुनाव होने हैं वहां उनकी लोकप्रियता ज्यादा है. लिहाज पार्टी ने उन्हें चुनाव प्रचार में लगा दिया है.
यही वजह है कि पार्टी ने उनके लिए व्यस्त कार्यक्रम तय कर दिया है, लेकिन इसका असर दिल्ली में दिख रहा है. जो मनोज तिवारी झुग्गियों में प्रवास कर बीजेपी के लिए वोट बैंक मजबूत करने में जुटे थे, एमसीडी चुनाव की तस्वीर साफ होते ही दिल्ली से गायब से हो गए हैं. यूपी के प्रचार से फुर्सत मिलते ही बीच-बीच में दिल्ली में उनके दर्शन होते जरूर होते हैं, लेकिन टिकट की आस लगाए लोगों के लिए मुश्किल है कि तिवारी से आमना-सामना ही नहीं हो पा रहा है.
दिल्ली बीजेपी के दफ्तर में मनोज तिवारी की टीम ये दिखाने की कोशिश जरूर कर रही है कि काम चल रहा है. बैठकों का सिलसिला चलाकर ये भी बताया जा रहा है कि पार्टी की प्रक्रियाएं भी चल रही हैं, लेकिन हकीकत यही है कि तिवारी की गैरमोजूदगी कार्यकर्ताओं की बेचैनी बढ़ा रही है.
ऐसी ही एक बैठक में हिस्सा लेने आईं सरोज तोमर कहती है कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के नेता उनकी ओर से इलाके में किए जा रहे कामों को देखेगी और उन्हें पार्टी टिकट के काबिल समझेगी. लेकिन इस बात का उन्हें अफसोस भी है कि मनोज तिवारी जी से मुलाकात नहीं हो पायी. एक और महिला कार्यकर्ता कुसुम के मुताबिक फिलहाल मनोज तिवारी यूपी चुनाव में व्यस्त हैं, इसलिए उनसे मुलाकात नहीं हो पायी. लेकिन महिला मोर्चा की बैठक में उन्होंने अपनी बात ज़रूर कह दी.
दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर की दलील है कि मनोज तिवारी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं, लेकिन दिल्ली में उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने के बाद खूब काम कर दिया है और उनकी टीम उसे आगे बढ़ा रही है. झुग्गी प्रवास के दौरान जो बातें सामने आयी थीं, उस पर काम किया जा रहा है. तिवारी के निर्देश के मुताबिक ही पार्टी चल रही है.
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश के मुताबिक मनोज तिवारी यूपी में कमल खिलाने के काम में लगे हैं, यूपी जीतने के बाद तिवारी दिल्ली भी पार्टी को जीत दिलाएंगे. उनकी गैर मौजूदगी की सवार पर जयप्रकाश का कहना है कि बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपना काम कर रहे हैं.अब ये तो तय है कि मनोज तिवारी कम से कम 8 मार्च तक तो दिल्ली से दूर ही रहने वाले हैं, ऐसे में टिकटार्थियों में बेचैनी इस बात की है कि अध्यक्ष के सामने मुंह दिखायी नहीं हो पायी, तो कहीं आखिरी वक्त पर एमसीडी के टिकट से हाथ न धोना पड़ जाए.